देहरादून : बहुजन समाज पार्टी द्वार बैठक का आयोजन किया गया जिसके जिसके मुख्य अतिथि चौधरी शीशपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रहे।
बैठक में चौधरी शीशपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी दुकानों पर नाम चिन्हित करबा कर समाज को बांटना चाहती है, इसकी बहुजन समाज पार्टी घोर निंदा करती है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है।
राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बसपा प्रतिनिधि मंडल चौधरी शीशपाल सिंह के नेतृत्व में डीजीपी व राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
नगर निकाय चुनाव को लेकर संगठन पर चर्चा की और साथ ही संगठन को मजबूत बनाने हेतु चर्चा की साथ ही भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस को छोड़कर आए कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
संगठन को मजबूत बनाने हेतु बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। साथ ही चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा जल्द ही नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।
इस दौरान बसपा ज्वाइन करने वालों में पवन कुमार प्रजापति, सैयद मोहम्मद खालिद, के साथ दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान सत्यपाल, सत्येंद्र चोपड़ा, सूरजभान, दिग्विजय सिंह, हर्षपति, देशराज, रमेश कुमार, बिर्जेश कुमार, गोपाल शर्मा, सोनिया कुरैशी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।