उत्तराखंडदेहरादून

बयोबृध्द कम्युनिस्ट आन्दोलन के नेताओं को कामरेड कमलाराम स्मृति सम्मान दिया।

देहरादून : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय हाथी बड़कला मे जाने माने कम्युनिस्ट नेता कामरेड कमलाराम नौटियाल स्मृति समारोह का आयोजन नौटियाल परिवार और सी पी आई द्वारा संयुक्त रूप में किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में बी डी पाण्डे के क्रान्तिकारी गीतों से हुआ।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश कामरेड कमलाराम के जन संघर्षों एवं कम्युनिस्ट आन्दोलन के लिऐ उनके अविस्मरणीय योगदान से श्रोताओं को अवगत कराने के साथ ही इसे एक परिचर्चा का स्वरूप देकर उत्तराखण्ड मे वाम जनवादी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की व्यापक एकता को मजबूत करने की दिशा मे बढ़ने लिए प्रयास करना था।

इस अवसर पर बरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड बी डी पांडे ,रविंन्द्र जागि, महिपाल विष्ट ,सोहन सिंह रजवार, जीत सिंह, पूर्णानंद भट्ट, अशोक शर्मा आदि को नौटियाल परिवार की तरफ से सम्मान में स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये तथा उनकी पुत्री डाक्टर मधु थपलियाल द्वारा अपने पिता के संघर्षो की संकलित लेखों की पुस्तक भी सम्मानित हुऐ साथियों एवं कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे श्रोताओं को भेंट की गई ताकि वे कम्युनिस्ट आन्दोलन कि गौरवशाली परम्परा से परिचित हो सकें तथा इसे आगे बढाने में अपना योगदान दे सकें । वक्ताओं में राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉमरेड समर भंडारी ,डा, गिरिधर पंडित (सी पी आई) कामरेड सुरेंद्र सिंह सजवाण, (सी पी आई एम) सुरेंद्र अग्रवाल (कांग्रेस) बरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा, रमेश कुड़ियाल, पूर्णानंद भट्ट आदि ने कामरेड नौटियाल के साथ अपने संस्मरणों को साझा करते हुये इस बात पर बल दिया कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति में कमलाराम नौटियाल वाले जज्वे के साथ भारतीय संविधान,-सं प्रभुता, धर्म निर्पेक्षता लोकतंत्र, और भारतीय इतिहास की रक्षा हेतु ऐसे आयोजनों के जरिये सांप्रदायिक फासीवाद के खिलाफ संयुक्त संघर्षों को निरन्तर जारी रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर सी पी आई एम एल न्यू डेमोक्रेसी के सचिव कामरेड जगदीश कुकरेती, सर्वोदय मण्डल के विजय शंकर शुक्ल, समदर्शी बड़थ्वाल, विजय पावा, प्रों एन पी टोडरिया,रंगकर्मी सतीश धौलाखंडी ,सी पी एम के वरिष्ठ नेता कामरेड गंगाधर नौटियाल एवम उनकी धर्मपत्नी, सी पी आई के रंजीत नेगी, एस एफ आई के हिमांशु चौहान, कॉमरेड ईश्वर पाल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, कामरेड लक्ष्मी नारायण, राजेंद्र गुप्ता सौरभ गुप्ता, सी पी एम के देहरादून सचिव कामरेड अनन्तआकाश,प्रोफेसर थपलियाल ,पूर्व कर्नल थपलियाल सी पी आई कामरेड चित्रा गुप्ता कामरेड गोविंद सिंह नेगी की सुपुत्री रिचा नेगी, दिवगंत साथी धनीराम सिंह नेगी के पुत्र,, कॉमरेड घनश्याम,का धर्मानंद लखेडा मुनीरका यादव, आदि अनेक व्यक्तियों ने आयोजन मे भागीदारी की और कामरेड कमलराम नौटियाल को अपनी श्रद्धान्जंलि अर्पित की आयोजकों की तरफ से कमलाराम नौटियाल की पुत्री डा, मधु थापलियल ने अतिथियों एवं श्रोताओं का धन्यवाद किया तथा उम्मीद व्यक्ति वे समाज की बेहतरी के लिऐ आगे आयेंगे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड कमलाराम नौटियाल की धर्म पत्नी श्रीमती कमला नौटियाल ने की अपने सम्बोधन में उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कामरेड नौटियाल के अविस्मरणीय संघर्ष और शासकीय उत्पीड़न की हृदय विदारक गाथाओं से सबको अवगत कराया तथा ऐसी वैचारिक संयुक्त चर्चाओं को जारी रखने की उम्मीद जताई । याद रहे फासीवाद दीर्घायु नहीं , अल्पायु होता है ,इतिहास इसका गवाह है । इसलिए लिए हमे संघर्षों को तेज करना होगा। कार्यक्रम के अन्त में रंगकर्मी कॉमरेड सतीश धौलखण्डी व अन्य साथियों ने जनगीत सुनाकर श्रोताओं मन्त्रमुग्ध किया ।_

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button