9 किलो चांदी की दो सिल्लियों के साथ एक युवक गिरफ्तार।
चंदौली : पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने चांदी की दो सिल्लियों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है चांदी की सिल्लियों का वजन 9.2 किलो है और उसकी कीमत 8 लाख रुपये है।
जीआरपी की सूचना पर आयकर विभाग वाराणसी की टीम डीडीयू स्टेशन पहुंची यहां जीआरपी ने चांदी और तस्कर को उनके हवाले कर दिया आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ और स्टेशन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार संयुक्त टीम चेकिंग कर रही है।
दितीरात जीआरपी एसआई मुन्नालाल, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, राहुल सिंह, आरपीएफ एसआई निशांत कुमार, एएसआई एचसी नादर, कांस्टेबल रामकृष्ण सुब्रमण्यम की टीम जब प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची। तभी उन्हें एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। उसे पकड़ कर उसके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें से चांदी की दो सिल्लियां बरामद हुई। इसके संबंध में वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे पकड़ कर जीआरपी थाने ले आई। यहां चांदी की सिल्लियों की तौल की गई तब उसका वजन 9.2 किलो मिला।
पकड़ा गया युवक पवन उपाध्याय निवासी राज मंदिर थाना कोतवाली वाराणसी है। उसने बताया कि वह चांदी की सिल्लियों को गया से वाराणसी लेकर जा रहा था।पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि मेरे घर में ज्वेलर्स का काम होता है मेरी ठठेरी बाजार चौक मे लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। चांदी के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखाने पर इसकी सूचना आयकर विभाग का दी गई आयकर अधिकारियों ने चांदी और अरूण को अपने साथ ले गई। बताया कि बरामद चांदी की कीमत 8,09 लाख 600 रुपये है।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।