उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

कांग्रेसजनों ने मीठे पानी का छबील लगाकर दी अपने प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि।

देहरादून : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर आज दिनांक 21 मई, 2015 को प्रदेष कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन 21, राजपुर रोड़, देहरादून में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही कांग्रेसजनों द्वारा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुलेमान अली एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सुनीता प्रकाश के संयुक्त तत्वावधान में मीठे पानी का छबील लगा कर राजीव गांधी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इससे पूर्व स्व0 राजीव जी की पुण्य तिथि पर कांग्रेसजनों ने स्व0 राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राजीव गांधी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त ने स्व0 राजीव गांधी जी को भारत में सूचना क्रान्ति का जनक बताते हुए कहा कि उन्होंने देश को शक्तिशाली व सम्पन्न राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करते हुए भारत की एकता व अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था। उन्होंने कहा कि स्व0 राजीव गांधी जी ने संविधान में संशोधन कर पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाकर युवाओं को मतदान का अधिकार देकर देष की मुख्य धारा से जोड़ने तथा भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने की पहल की थी। भारत को आर्थिक महाशक्ति व सूचना क्रान्ति में अग्रणी देष बनाने की बुनियाद भी राजीव गांधी जी ने डाली थी उन्हीं के प्रयासों के कारण आज विष्व के देष भारत को महाषक्ति बनते देख रहे हैं। पड़ोसी देशों से मधुर सम्बन्ध बनाने की पहल स्व0 राजीव गांधी जी द्वारा की गई थी।

कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सदैव ही पंचायतों की मजबूती व उन्हें अधिकार सम्पन्न बनाये जाने पर जोर रहा है। पंचायतों की इसी मजबूती के लिए स्व0 राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्वकाल में कांग्रेस द्वारा संविधान में 73वें एवं 74वें संषोधन के माध्यम से पंचायतों को और अधिक प्रभुतासम्पन्न बनाने का कार्य किया गया। स्व0 राजीव गांधी जी को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि उन्होंने देष को षक्तिषाली व सम्पन्न राश्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करते हुए भारत की एकता व अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था।

स्व0 राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने का जो सपना देखा था वह आज साकार हो गया है। स्व0 राजीव जी को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कांग्रेसजनों ने कहा कि राजीव जी ने न केवल सूचना के क्षेत्र में नई क्रान्ति का संचार किया बल्कि पंचायतों की स्वायत्तता तथा मजबूती के लिए जो कार्य किया वह मील का पत्थर साबित हुआ है। भारत को आर्थिक महाषक्ति व सूचना क्रान्ति में अग्रणी देश बनाने की बुनियाद भी राजीव गांधी जी ने डाली थी उन्हीं के प्रयासों के कारण आज विष्व के देष भारत को महाषक्ति बनते देख रहे हैं। सूचना तकनीक के क्षेत्र में भारत वर्ष की गिनती आज दुनिया के अग्रणी देषों में की जाती है जिसका श्रेय स्व0 राजीव गांधी जी को है। स्व0 राजीव गांधी जी ने 18 वर्श की आयु के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर देष की मुख्य धारा से जोड़ने तथा भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने की पहल की थी। उनके द्वारा उठाये गये कदमों से आज भारतीय महिलाएं देष के विकास में अपनी सहभागिता निभा रही हैं। स्व0 राजीव जी ने देश को शक्तिशाली व सम्पन्न राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करते हुए भारत की एकता व अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान तक कर दिया।

गोष्ठी कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्द सिंह गोगी, प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, सुलेमान अली, पूरन सिंह रावत, ओम प्रकाश सती बब्बन, प्रवक्ता मोहन काला, नवीन रमोला, राजेश चमोली, ब्लाक अध्यक्ष गिरीश भद्री, महामंत्री संजय कनौजिया, उदयवीर पंवार, नितिन चंचल, उर्मिला थापा, मोहन काला, जगदीश धीमान, सचिन थापा, तौफीर अहमद, मनीष वर्मा, सावित्री थापा, प्रेमलता चौहान, अनुराधा तिवाडी, विशाल मौर्य, सलमान अहमद, सूरज क्षेत्री, फैजल खान, रोहित राणा, फारूख अहमद, सईद जमाल, आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button