श्मशान की दीवार गिरने से 5 की मौत, सीसीटीवी में कैद हादसा।
गुरुग्राम : श्मशान घाट की दीवार गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं. गुरुग्राम पुलिस Tने आईपीसी की धारा 304-ए, 337 और 427 के तहत श्मशान घाट प्रबंधन समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस हादसे में कई लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं. इस पूरे हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमे कुछ लोग श्मशान घाट की करीब 15 फीट ऊंची दीवार के नीचे बैठे नजर आ रहे हैं. अचानक के दीवार लोगों पर गिर गई।
गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने से चार की मौत: घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दीवार के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया. इस बीच पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया. इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया गया. इस हादसे में घायल लोगों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।
हादसे में कईं घायल: स्थानीय लोगों ने बताया कि मदनपुरी श्मशान घाट की जो दीवार गिरी है. उसके सहारे हजारों टन लकड़ियां रखी हुई थी. इन लकड़ियों के बोझ से दीवार टेढ़ी हो चुकी थी. जिसे ठीक कराने के लिए लोगों ने कई बार शमशान घाट प्रबंधन को कहा था, लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई. शनिवार शाम करीब छह बजकर 24 मिनट पर जब यहां कुछ लोग बैठे हुए थे, तो अचानक दीवार गिर गई. जिसके नीचे लोग दब गए. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है।
सीसीटीवी में कैद वारदात: सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग दीवार के सहारे कुर्सी लगाकर बैठे हैं. एक हलवाई की तरफ से मिठाई बनाने का काम किया जा रहा है. अचानक ही दीवार गिर जाती है. जिसमें यहां बैठे लोग दब जाते हैं. इस घटना में दीवार के साथ लगकर बैठा व्यक्ति बच जाता है. वहीं, मिठाई बना रहा कारीगर भी तेजी से दौड़ता हुआ दीवार की रेंज से दूर हो जाता है. घटना के बाद लोग तुरंत ही राहत बचाव कार्य शुरू कर देते है।