देहरादून : ग्राम जस्सोवाला चकराता रोड पर पूर्व तहसीलदार जयचंद गुरु द्वारा स्थापित “यमुना ऑटोमोबाइल” वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया, इस शुभ अवसर पर भारत का संविधान भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक न्याय कृति मंच से प्रतिनिधि आद. संजय कुमार , पूर्व प्रधान जस्सो वाला प्रदीप कुमार, वर्तमान प्रधान प्रवीण सैनी, पूर्व प्रवक्ता रघुवीर सिंह राणा, होशियार सिंह मेहता एवं डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड एससी एसटी एम्पलाइज फैडरेशन सहित आदि लोग मौजूद थे।
Related Articles
Check Also
Close