नई दिल्ली : दिल्ली के पांडव नगर इलाके में दो बच्चों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. हमलावर ने मां पर भी जानलेवा हमला किया. उसकी हालत गम्भीर है. हादसे के बाद से पिता फरार है. पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे हत्या की जानकारी मिली थी. कॉलर ने पुलिस को बताया कि एक घर में दो बच्चों की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि लड़के की उम्र 16 साल और लड़की की उम्र 8 साल है. पुलिस ने मां को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 20 अप्रैल को करीब 2 बजे पांडव नगर थाने को पीसीआर में एक कॉल मिली. इसमें बताया गया कि एक घर में हत्या हुई है. ये घर शशी गार्डन इलाके में है. घर का मालिक श्याम जी है. कॉलर ने पुलिस को बताया कि घर में बाहर से ताला है. इस सूचना पर ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घर के अंदर दाखिल होने पर एक कमरे से दो बच्चों के शव मिले. वहीं दूसरे कमरे में महिला बेहोश हालत में मिली।
मां को अस्पताल कराया गया भर्ती: घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया. घर का मालिक यानि बच्चों का पिता श्यामजी गायब था. पुलिस अफसरों ने क्राइम टीम और एफएसएल टीमों को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सीसीटीवी से फरार आरोपी की तलाश जारी है. हत्या क्यों हुई इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।