देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,सीआईटीयू ने आज विधानसभा सत्र के दौरान ड्यू्टी पर तैनात प्रभारी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से उनको ज्ञापन सौंपा ।
मांग की गई है कि इसी विधानसभा सत्र में वैन्डरजोन घोषित नीति घोषित करने तथा फुटपाथ ,रेहड़ी पटरी तथा फेरी आदि लधु व्यवसायियों के उत्पीड़न रोकने की मांग करते हुये उन्हें यथावत रोजगार करने देने की मांग की।
ज्ञापन के साथ लगभग 1 हजार फुटपाथ व्यवसायियों की सूची भी संलग्न की गई।
इस अवसर पर सिपिआईएम देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,सीआईटियू अध्यक्ष किशन गुनियाल ,महामंत्री लेखराज ,दयाकृष्ण ,महेन्द्र ,भीम आर्मी के अध्यक्ष आजम खान, भगबंत सिंह पयाल रविंद्र नौटियाल, माम चांद सहित आदि मौजूद थे ।