युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस।
चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के बड़गांवा गाँव निवासी अमित कुमार मंगलवार को फंदे से झूल मौत को गले लगा लिया सुबह देर तक कोई पता नहीं चलने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर मौत का चला पता बड़गांवा गाँव निवासी मिठाई लाल के दो पुत्रों सुनील और अमित में छोटा पुत्र 33 वर्षीय अमित सोमवार की देर रात को खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने रूम में चला गया।
एक दिन पूर्व ही उसकी पत्नी सविता अपने छः माह के एकलौते पुत्र आदित्य को लेकर अपने मायके चली गयी थी अमित जब देर सुबह तक अपने कमरे के बाहर नहीं आया तो माँ गिरिजा देवी उसे जगाने गयी अंदर से बंद दरवाजा को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुगबुगाहट न होता देख उसने परिवार के अन्य लोगों को बुलाया।
दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे परिजनों के होश उसे फंदे पर लटकता देख उड़ गये ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर मारूफपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला व एस आई अश्वनी राय मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाया और ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।