
देहरादून : बहुजन समाज पार्टी की विधान सभा विकास नगर और सहसपुर की एक बैठक महेन्द्र सिंह चौधरी के निवास स्थान विकासनगर पर आयोजित की गई।
जिसके मुख्यअतिथि प्रदेश महासचिव सत्येंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी देश राज, दिग्विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मलिक, महेन्द्र सिंह चौधरी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश महासचिव सत्येंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि नौ अक्टूबर को लखनऊ में काशीराम महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे तथा इस अवसर पर एक विशाल रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आप सभी को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है।
बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु विचार विमर्श किया।
इस दौरान बैठक जयपाल सिंह, एडवोकेट सतीश कुमार, रमेश चंद्र, अमर सिंह खुर्च्चयाल, ब्रजेश कुमार विधानसभा अध्यक्ष सहसपुर शमशाद अली और विधानसभा अध्यक्ष सागर कुमार सत्यवीर सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



