कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने जज पर किया जूते से हमला।
आगर : आगर जिला सत्र न्यायालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है यहां एक केस की सुनवाई के दौरान वकील ने कथित तौर पर जज पर जूता फेंक कर हमला कर दिया. इसमें जज के कान में चोट लग गई. वहीं, वकील पर डाइस में चढ़कर वकालतनामा व अन्य दस्तावेज छीनने के आरोप भी लगे हैं. जज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार 22 जनवरी को दोपहर चार बजे जिला सत्र न्यायालय में एक मामले पर सुनवाई चल रही थी. केस की सुनवाई के दौरान किसी बात पर अधिवक्ता नितिन अटल उग्र हो गए. इसके बाद उन्होंने जज से जमकर अभद्रता की और कथित तौर पर उन्हें जूता फेंककर मार दिया. जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रदीप दुबे पर हुए इस हमले से कोर्ट रूम में हड़कंप मच गया. घटना के बाद आरोपी अधिवक्ता फरार हो गया।
आरोपी अधिवक्ता द्वारा हमला किए जाने से जज के कान में चोट आई है. इसके बाद जज प्रदीप दुबे ने कोर्ट के बाबू के जरिए आगर थाने में वकील के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जज की शिकायत पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 353, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की खोज शुरू कर दी है. इस मामले में आगर एसडीओपी ने कहा, ‘ न्यायाधीश द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
जिसमें कोर्ट रूम में वकील नितिन अटल द्वारा अभद्रता की जाने की बात कही है. इस संबंध में बहस के दौरान वकालतनामा छीनने के प्रयास का आवेदन भी प्राप्त हुआ. मामला दर्ज कर आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वो की जाएगी. एफआईआर के अनुसार, न्यायाधीश ने कहा कि वो वकील के कृत्य से बहुत भयभीत हैं और उन्हें और उनके परिवार को अधिवक्ता से डर लग रहा है. ऐसे में पुलिस कोई उचित कार्रवाई करे।