उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

एनएपीएसआर ने ऑलवेदर में काम करने वाले मजूदरों तक पहुंचाई राहत सामग्री।

देहरादून :  दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों मे जारी फोरलेन ऑलवेदर रोड़ पर काम करने वाले मजदूरों व जरुतमन्दों को सर्दी से राहत देने हेतु पहुंचायी राहत सामग्री । एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि उत्तराखंड मे जिस प्रकार से ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है उसको देखते हुए ही एनएपीएसआर द्वारा देहरादून की आम जनता व समाज सेवियों से अपने घर से गर्म कपड़े,कम्बल,रजाई गद्दे और अन्य घरेलू सामान दान करने के लिए एक अपील हफ्ता भर पहले डाली गई थी।

ओएनजीसी सेवानिवृत्त महिला क्लब स्वयं सिद्धा (SOWA) से स्वीटी कलेर, अंजु रावत, मीनू गुप्ता, प्राची, बद्रीश कॉलोनी निवासी, पारस बलूनी, बद्रीश कॉलोनी निवासी स्वाती राणा, अनूप सिंह राणा, सुन्दरवाला निवासी सुरेखा गुप्ता, समाज सेवी जगमोहन मेंदीरत्ता, इन्द्रप्रस्थ निवासी अंजना उनियाल एवं एनएपीएसआर सहयोगी बीना शर्मा का जिन्होने ऑल वेदर रोड़ के लिए काम करने वाले बाहर से आये जरूरतमंद मजदूरों के लिए नए कम्बल,नए व पुराने गर्म कपड़े,जूते, जो अपने घर मे बेकार हो चुकी अपनी घरेलू वस्तुओं को एनएपीएसआर बुक बैंक तक पहुंचाया।

एनएपीएसआर द्वारा अपनी सहयोगी संस्था कोमलपथ फाउंडेशन के फाउंडर श्री विकास यादव जी एवं को-फाउंडर नीतू रावत के लिए रवाना कर दिया गया है जिसको एनएपीएसआर की सहयोगी संस्था कोमलपथ फाउंडेशन के फाउंडर श्री विकास यादव जी एवं को-फाउंडर नीतू रावत द्वारा दुर्गामी पहाड़ी क्षेत्रों मे स्थानीय व बाहरी राज्यों से काम करने आये दैनिक जरूरतमंद मजदूरों तक पहुंचायी जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button