मुख्यमंत्री ने किया बोधिसत्व विचार श्रृखंला 3.0 का शुभारंभ।
देहरादून : शासकीय आवास पर बोधिसत्व विचार श्रृखंला 3.0 का शुभारंभ करते हुए प्रदेश में स्थित विभिन्न केंद्रीय संस्थानों/ तकनीकी उपक्रमों के प्रमुखों से विचार मंथन किया। इस दौरान विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए हैं जिन पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा।
प्रदेश में 8-9 फरवरी को UCOST द्वारा 18वें उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान विज्ञान परंपरा, विश्व शांति और सद्भाव पर देश भर के वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ एक साथ विचार विमर्श करते हुए भावी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड को अध्यात्म की पवित्र भूमि और ‘स्पिरिट्युअलिटी ईको जोन’ की तरह विकसित करने का मंत्र दिया है, जिसको मूर्त रूप देने में यह सम्मेलन अहम भूमिका निभाएगा।