खेत में पानी लगाने गए किसान की गोली मारकर की हत्या।
सहारनपुर : एक ओर जहां यूपी पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन और बुलडोजर कार्रवाई के दावे कर रही है, वहीं बेखौफ अपराधी लूट हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर न सिर्फ पुलिस के दावों की पोल खोल रहे हैं, बल्कि ऑपरेशन क्लीन को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है.थाना नागल इलाके के गांव सोहनचिड़ा में बदमाशों ने खेत पर पानी चलाने गए 63 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।
किसान की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, सोमवार की शाम गांव सोहनचिड़ा निवासी किसान हाफिज सईद अपने खेतों पर पानी चलाने गया था. लेकिन, देर रात तक नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तो किसान का खून से लथपथ शव खेत में चकरोड पर पड़ा मिला।
किसान की कनपटी और छाती में गोलियां मारी गई थीं. किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मैच गया. परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी. किसान की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई, किसान की हत्या की सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन फारेंसिक टीम, डाग स्क्वाड, क्राइम ब्रांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि 63 वर्षीय सईद बीती शाम साइकिल से खेत में पानी देने गए थे. जब रात तक भी वह वापस नहीं लौटे तो दो युवक उन्हें देखने खेत में भेजे गए लेकिन वे नहीं मिले. इसके बाद गांव की मस्जिद से ऐलान कराकर उनके बारे में जानकारी का प्रयास किया गया. जब कुछ पता नहीं चला तो ग्रामीणों के साथ परिजन उनकी तलाश में निकले.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि खेत के दूसरी तरफ जा रही चकरोड पर खून से लथपथ किसान का शव पड़ा मिला. वृद्ध किसान की कनपटी और छाती पर गोलियां लगी थीं. थाना प्रभारी कुसुम भाटी ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली. किसान सईद का एक ही बेटा है जो दिल्ली में नौकरी करता है. पिता की हत्या की खबर के बाद वह भी गांव पहुंचा. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।