उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच द्वारा संविधान दिवस समारोह।

देहरादून : राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के द्वारा संविधान दिवस समारोह में उत्तरांचल प्रेस क्लब में देहरादून जनपद के शिक्षक जितेंद्र सिंह बुटोइया को संविधान प्रबोधक के रूप में सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

25 वर्षों से लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, रेडक्रॉस, स्वैक्षिक रक्तदान शिविर, खेल, सामाजिक संगठन व अधिकारी कर्मचारी व शिक्षक संगठन में कार्य करते हुए उन्होंने जो सराहनीय प्रयास किया इसके लिए उन्हें आज संविधान दिवस पर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद प्राचा, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद, उत्तराखंड हाई कोर्ट के सेवानिवृत रजिस्ट्रार जनरल कांता प्रसाद, पूर्व आईएएस एवं चुनाव आयुक्त सुबर्धन शाह, उत्तराखंड एससी एसटी ओबीसी वैचारिक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चंद्र आर्य, मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव नसीम अहमद एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। जिसमें सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ ही शाॅल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात प्रदेश के वंचित वर्ग से शिक्षक नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार शिल्पकार, भारत भूषण शाह, सोहनलाल, संजय भाटिया, संजय कुमार टम्टा, महामंत्री रमेश चंद्रा, अजय कुमार, अनूप कुमार एवं महेंद्र प्रकाश ने खुशी जाहिर की है। उत्तराखंड एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष करमराम, राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष देहरादून रामबाबू विमल, जौनसार बाबर शिक्षक समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह तोमर, अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष जी आर तम्टा, भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुटियाल, अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष करमचंद, रविदास महासभा के अध्यक्ष बंटी सूर्यवंशी, पूर्व शिक्षा निदेशक चंद्र सिंह ग्वाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक रघुनाथ लाल आर्य आदि सहित विभिन्न महानुभव एवं संगठनों ने बुटोइया को यह सम्मान देने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button