देहरादून : ऊर्जा निगम द्वारा पिछले दरवाजे से फ्यूल एवं परचेजिंग के नाम से गत चार महीने से उपभोक्ताओं से अवैध बसूली तथा पुनः ऊर्जा निगम द्वारा 30 नवम्बर 023 मूल्य बृध्दि का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजने के प्रस्ताव के विरोध में आज संयुक्त विपक्षी दलों एवं जनसंगठनों जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया, ज्ञापन कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपिल ने लिया ।
संयुक्त विपक्षी पार्टियां एवं सामाजिक संगठन देहरादून द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित इस प्रदर्शन के माध्यम से बिधुत बिलों में प्रस्तावित मूल्य बृध्दि का जोरदार विरोध करते हुए ऊर्जा निगम की मनमानी बिधुत दरों की बसूली पर अंकुश लगाने की मांग की, 2022 में चार बार मूल्यवृद्धि की गई तथा इस बर्ष पिछले दरबाजे से फ्यूल एवं पावर परचेज के नाम से जुलाई सितम्बर 023 में घरेलू उपभोक्ताओं से 36 पैसे तथा अक्टूबर तथा नवम्बर 023 महीने के लिऐ 27 तथा 23 पैसे निर्धारित कर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बसूली का क्रम जारी है,
इसी प्रकार ऊर्जा निगम द्वारा 30नवम्बर 023 को बिधुत नियामक आयोग को बिधुत दरों में बढो़तरी का प्रस्ताव प्रेषित किया जाना है ,इसप्रकार ऊर्जा निगम फिजूलखर्ची तथा इसमें कार्यरत निजी कम्पनियों की फिजूलखर्ची का भार आम उपभोक्ताओं को सहन करना पड़ेगा ,साथ हि ऊर्जा निगम बड़े बकायेदारों से बिधुत बिल बकाया जो कि करोड़ों करोड़ तथा कुल बसूली का लगभग 15 प्रतिशत है, बसूली के प्रति उदासीन है ।
सीपीआई (एम)सिपिआई सिपिएम एल ,आरयूपी ,यूकेडी ,सपा ,जेडी एस ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारि परिषद ,नेताजी संघर्ष समिति ,एटक ,सीआईटियू ,जनवादी महिला समिति/ महिला मंच ,चेतना मंच ,इन्सानियत मंच ,पिपुल्स फोरम आदि संगठन मौजूद थे ।
इस अवसर पर सिपिएम से राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,आयूपि से नवनीत गुंसाई ,सुरेशकुमार ,जेडीएस के हरजिंदर सिंह ,एटक व इन्सानियत मंच हरिओम पालि सीटू लेखराज ,भगवन्त पयाल ,जनवादी महिला समिति इन्दु नौडियाल ,नुरैशा अंसारी ,सपा के नेता शर्मा ,सर्वोदय मण्डल से बिजयशंकर शुक्ला , यूकेडी से प्रमिला रावत,एआईएलयू से रंजन सोलंकी ,पीपुल्स फोरम के जयकृत कण्डवाल ,प्रेमसिंह दानू , नेताजी संघर्ष समिति से प्रभात डण्डरियाल ,धर्मानंद भट्ट ,सुनिता देवी, सोना पंवार, मुबारक अलि आदि बड़े संख्या में लोग शामिल थे ।