देहरादून : पैसिफिक मॉल, देहरादून में स्तिथ कैफ़े दिल्ली हाइट्स ने अपना विशेष थैंक्सगिविंग स्पेशल मेन्यू लॉन्च किया है। इस ख़ास सीजनल मेन्यू को ग्राहकों के लिए 20 नवंबर से 26 नवंबर तक लॉन्च किया गया है।
कैफ़े दिल्ली हाइट्स ने ग्राहकों को सामान्य से हट कर एक अद्भुत पाक यात्रा पर ले जाने के लिए इस पहल की शुरुआत करी है। खासतौर से तैयार किया गया यह थैंक्सगिविंग मेन्यू शहर के फ़ूड लवर्स को स्वादों की दुनिया में लेजा कर एक आनंददायक अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।
कैफ़े दिल्ली हाइट्स के सह-संस्थापक विक्रांत बत्रा ने इस अनोखी पहल के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “कैफ़े दिल्ली हाइट्स में हम ऐसे अनुभव प्रदान करके बेहद प्रसन्न हैं जो न केवल फ़ूड लवर्स को लुभाते हैं बल्कि ख़ास मौकों के सार को भी समाहित करते हैं। हमारा थैंक्सगिविंग स्पेशल मेन्यू अद्वितीय और यादगार भोजन अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रकटीकरण है। इस ख़ास मेन्यू में विंटर ग्रीन सलाद, टोमेटो टॉर्टिला सूप, ओवन रोस्टेड टर्की, विंटर हार्वेस्ट पिज्जा, पोच्ड सैल्मन स्टेक, बेक्ड एप्पल और सिनेमन पाई के साथ-साथ कई अन्य व्यंजन शामिल हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “पैसिफिक मॉल, देहरादून में थैंक्सगिविंग के उत्सव में भाग लेने के लिए कैफ़े दिल्ली हाइट्स सभी का हार्दिक स्वागत करता है। थैंक्सगिविंग स्पेशल मेनू 20 नवंबर से 26 नवंबर तक सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।”