देहरादून : उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति व संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बल्लुपर में जलनिगम मजदूर यूनियन के कार्यालय में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर प्रमुख ट्रेड यूनियन जिनमे सीटू, इंटक, एटक , एक्टू व उत्तराखण्ड किसान सभा , तराई किसान संगठन , अखिल भारतीय किसान यूनियन , भारतीय किसान महासभा (उग्रह) के पदाधिकारियों ने बैठक में हिसेदारी कि इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता किसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री गंगाधर नौटियाल , सीटू के प्रांतीय महामन्त्री महेंद्र जखमोला , इंटक के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार , एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा , एक्टू के प्रांतीय महामंत्री के.के.बोरा , ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की बैठक का संचालन सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने किया ।
इस अवसर पर महापड़ाव हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया जिसमें गंगाधर नौटियाल , सीटू से महेंद्र जखमोला , लेखराज , कृष्ण गुनियाल, इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट , अनिल कुमार , एटक से अशोक शर्मा , एम .एस .त्यागी , जगदीश कुड़ियाल , एक्टू से के.के.बोरा ,तेजेंदर सिंह विर्क , बल्ली सिंह चीमा , अवतार सिंह , आनन्द सिंह नेगी , तेजेंदर सिंह ताज , राजेन्द्र पुरोहित , शिव प्रसाद देवली पूरे प्रदेश से मजदूर – किसान राजधानी देहरादून में इकट्ठा होंगे । इससे पूर्व सभी जिलों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा व बैठके आयोजित की जाएंगी जिससे जनता के बीच मोदी सरक व धामी सरकार की कारगुजारियों को उजागर किया जाएगा ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राणनीति बनाई गई ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय महामन्त्रीकिसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री गंगाधर नौटियाल , सीटू के प्रांतीय महामन्त्री महेंद्र जखमोला , इंटक के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार , एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा , एक्टू के प्रांतीय महामंत्री के.के.बोरा , ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की बैठक का संचालन सीटू के जिला महामंत्री लेखराज , भगवंत पयाल, रविन्द्र नौढियाल, याक़ूब अली , जाहिद अंजुम, विजय कुमार , तजेंद्र सिंह , धर्मानन्द भट्ट , किशन गोदियाल , गणपत सिंह बिष्ट ,लक्ष्मीनारायण भट्ट , बलबीर सिंह,मंशा सिंह आदि विभिन्न संगठनों के लोग उपस्तिथ थे ।