चार साल की मासूम से दुष्कर्म, सगे ताऊ पर आरोप लगाकर दर्ज कराया मुकदमा।
लखीमपुर खीरी : यूपी के खीरी थाना इलाके में रिश्तों को तार तार करने का एक मामला सामने आया है. जिले के खीरी थाना इलाके के एक गांव में एक सगे ताऊ पर अपनी ही चार साल की सगी भतीजी से रेप का आरोप लगा है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए खीरी थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. स्थानीय पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है।
घटना दो अक्टूबर की बताई जा रही है. सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि ‘घटना पुरानी है. परिजनों ने तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
खीरी थाना इलाके के एक गांव के रहने वाले परिजनों ने स्थानीय थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बच्ची चार साल की है. दो अक्टूबर को बच्ची घर के पास खेल रही थी।
बच्ची का सगा ताऊ बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया. बच्ची ने घर जाकर पूरी बात घरवालों को बताई. घर का मामला और इज्जत के चलते परिजनों ने बात पुलिस को नहीं बताई. परिजनों का कहना है कि ‘बच्ची के ताऊ के घर शिकायत लेकर गए तो विवाद हो गया. इसके बाद परिजन 14 दिन बाद सोमवार को खीरी थाने पहुंचे और तहरीर दी. पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि ‘परिजनों ने तहरीर दी है. रेप का आरोप ताऊ पर लगाया है. एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।