उत्तर प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, अखिलेश यादव ने किए ये वादे।

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पक्के वादों का घोषणापत्र जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता से वादा किया है कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) एवं आदिवासियों को उनका हक़ और सम्मान दिलाया जाएगा।

जातीय जनगणना होगी और सभी को आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी मिलेगी. पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना शुरू की जाएगी. महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने के लिए 1090 की तर्ज पर रिस्पॉन्स सिस्टम बनेगा. मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी. 300 यूनिट मुफ्त बिजली सभी को मिलेगी. किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के साथ युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी. गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के बाद समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता के आधार पर उक्त वायदों पर अमल कराने को प्रतिबद्धता रहेगी।

सीट बंटवारे पर कांग्रेस सपा के बीच नहीं बन पाई सहमति : वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. दोनों दल फिलहाल आमने सामने हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया एलायंस में ये कांग्रेस को तय करना है कि वो क्या चाहती है. अगर ये गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर है तो फिर यही रहेगा और भविष्य में प्रदेश स्तर पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. उन्होंने रात एक बजे तक चली मीटिंग का भी जिक्र किया. जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला।

मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी 9 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार जातीय जनगणना की मांग कर रही है. सपा हर कीमत पर जातीय जनगणना कराएगी. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी. पीडीए-पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक एकजुट होकर भाजपा का सफाया कर देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button