मसूरी : आज दिनांक: 09-10-2023 को 112 सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना मसूरी को सूचना प्राप्त हुई कि हाथी पांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी है। सूचना पर तत्काल थाना मसूरी से पुलिस बल मय आपदा उपकरण के घटनास्थल हेतु रवाना हुआ, साथ ही फायर सर्विस मसूरी को भी मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया। मौके पर पहुचने पर पाया कि वाहन संख्या डीएल- 08- सीएएक्स- 4114 ईको स्पोर्ट्स हाथी पांव क्लाउड एण्ड रोड़ पर सड़क से लगभग 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ो पर खतरनाक ढंग से लटकी थी। मसूरी पुलिस व फायर सर्विस मसूरी की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मय आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन के करीब पहुंचकर वाहन में फंसे कुल चार लोगों को, जिनमें से एक महिला एक पुरुष व दो बच्चों को निकालकर उपचार हेतु 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया गया, जहां पर डाँक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी है।
*नाम पता मृतक महिला :-*
1- रूचि जुनेजा पत्नी मनोज जुनेजा नि0- एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली, उम्र 40 वर्ष ।
*नाम पता घायल:-*
1- मनोज जुनेजा पुत्र श्री देशराज नि0 एच ब्लॉक एन 44 दिल्ली उम्र 44 वर्ष ।
2- मृदुल पुत्र मनोज जुनेजा नि0 उपरोक्त उम्र: 16 वर्ष
3- ईशान पुत्र मनोज नि0 उपरोक्त उम्र: 12 वर्ष ।