उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

बसपा नेता के बेटे का मोबाइल लूटने वाले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा।

कोतवाली विकासनगर : दिनांक 08.10.2023 को यशोदा पत्नी संजय खत्री निवासी बड़कोट थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी हाल निवासी सहारनपुर रोड हरबर्टपुर थाना विकास नगर जनपद देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी कि दिनांक 08.10.2023 को समय करीब 07.00 बजे सांय मेरा पुत्र अंश उम्र 15 वर्ष सहारनपुर रोड निकट एसबीआई बैंक के पास पैदल जा रहा था , तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक द्वारा पीछे से आकर उनके बेटे का मोबाइल फोन छीन कर भाग गया दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 392 भा०द०वि० मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० पंकज कुमार चोकी प्रभारी हर्बटपुर के सुपुर्द की गयी ।

लूट की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को आवश्यक निर्देश देते हुये पुलिस टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन वं मुखबीरों को सक्रिय कर दिनांक 09.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त लकी पुत्र संजय कुमार निवासी आदूवाला जूडली थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष को लूटे गये एंड्राइड मोबाइल फोन poco कंपनी तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK 16D 7845 के साथ ग्राम ढालीपुर हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया।

1- लकी पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम आदूवाला जूडली थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष

1- एक POCO कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन

2- घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK 16D 7845

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button