
देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विधानसभा सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के माध्यम से राजधानी देहरादून के प्रत्येक चौक चौराहों पर टॉयलेट्स की सुविधाएं देने की मांग की है।
पार्टी ने कहा है कि पूर्व में पार्टी ने जिलाधिकारी देहरादून सहित सभी उचित माध्यमों से अविलंब कार्यवाही की मांग की थी, पार्टी ने कहा है कि अधिकांश मुख्य चौराहों से लेकर गांधी पार्क दिलाराम बाजार से लेकर विन्दाल तथा सहारनपुर चौक तक कोई टॉयलेट्स सुविधाएं नहीं है।
जिसकारण आमजन खासकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ।पार्टी ने कहा है कि जहां सरकार एवं प्रशासन स्मार्ट सिटी एवं अन्य योजनाओं के नाम पर करोड़ों करोड़ खर्च कर रही है ,वहीं बुनियादी जरूरतों के लिऐ सरकार के पास पैसा नहीं है, पार्टी ने मुख्यमंत्री से जनसुविधाओं का ध्यान रखते हुये टॉयलेट्स सुविधाएं देने की मांग की है।

