राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण।
बिजनौर/स्योहारा : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट पंचायत रिसोर्स सेंटर (डी0पी0आर0सी) अमरोहा पर पी0आर0आई0, एस एच जी कन्वर्जेंस हेतु ग्राम प्रधान एवं वी0ओ0/ स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षको का प्रशिक्षण का अयोजन को किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ उप निदेशक पंचायत मुरादाबाद एसके सिंह, सीनियर फैकल्टी अमरोहा सतेन्द्र शर्मा, सीनियर फैकल्टी संभल डॉक्टर नवनीत शेखर व प्रशिक्षक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
प्रशिक्षण में उपनिदेशक मुरादाबाद एसके सिंह द्वारा पंचायती राज प्रणाली एवम पंचायत सचिवालयों की सेवाओं पर चर्चा की गई। आपके द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूह ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को सशक्त और सतत विकास को बढ़ावा देना है। ये पहला व्यक्तिगत रूप से अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रही है।
सीनियर फैकल्टी अमरोहा सत्येंद्र शर्मा ने पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायत की भूमिका एवं पंचायत की समितियां, ग्राम सभा ग्राम सचिवालय एवं सर्विस डिलीवरी आदि विषयों में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
सीनियर फैकल्टी सम्भल डॉक्टर नवनीत शेखर ने सतत विकास के लक्ष्यों का स्थानीयकरण कैसे करेंगे और ग्राम पंचायत की वार्षिक योजना कैसे बनाएंगे,और ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी कैसे तैयार की जाएगी आदि विषय में विस्तार पूर्वक को जानकारी दी।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के द्वारा भी आपस में चर्चा की गई।
इस मौके पर उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद एसके सिंह,सीनियर फैकल्टी अमरोहा सत्येंद्र शर्मा,सीनियर फैकल्टी संभल डॉक्टर नवनीत शेखर व प्रशिक्षक प्रीति देवी,मौहम्मद वसीम, जुनैद हवा, कुलवीर सिंह, लवकुमार, आवरण अग्रवाल, डॉक्टर कुलदीप सिंह,अव्दुल कादिर, रिजवान, सुरेश आर्य आदि प्रशिक्षक मौजूद रहे।