थाना राजपुर-वादी मेहंदी अली पुत्र रजब अली निवासी आईटी पार्क पिछला गेट थाना राजपुर देहरादून तथा मोहम्मद निजाम पुत्र मोहम्मद जुम्मन निवासी काट बांग्ला थाना राजपुर ने थाना राजपुर पर एक लिखित तहरीर अपनी- अपनी मोटरसाइकिले उनके घर के बाहर से चोरी होने के संबंध में दी गयी, जिस पर थाना राजपुर में संबंधित धाराओं में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए।
वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता तथा पतारसी/सुरागरसी के माध्यम से दिनांक 25 सितंबर 2023 को दौराने चेकिंग निकट काट बांग्ला पुल तीन अभियुक्तों को चोरी की गई मोटरसाइकिल होंडा शाइन नंबर UK 17 J 7892 व मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर UK 07 DV 3491 के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- संजय पासवान पुत्र कीर्तनानंद निवासी निकट धोरण पल, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष
2- नाजिम राव पुत्र मतलब निवासी सिकंदरपुर भैंस वाला, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष
3-अमित बर्मन पुत्र उमाकांत निवासी तरला नागल, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष।
बरामदगी
1- मोटरसाइकिल होंडा शाइन नंबर- UK 17 J 7892
2-मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर-UK 07 DV 3491