राजधानी पटना : एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आपको रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां एक 30 वर्षीय महादलित महिला के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दी गईं। उसे न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि निर्वस्त्र भी किया गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला को पेशाब भी पिलाया गया। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना महज 1500 रुपये के चक्कर में हुई। फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, घटना पटना के मोसिपुर गांव की है। इस घटना के बाद पीड़ित और उसके घरवाले काफी डरे हुए हैं। उधर, पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि महिला ने हमलावरों की पहचान प्रमोद सिंह, उनके बेटे अंशू कुमार और चार अन्य के रूप में की है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
महिला ने उधार लिए थे 1500 रुपये
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने कुछ समय पहले गांव के दबंग व्यक्ति प्रमोद सिंह से 1500 रुपये उधार लिए थे। परिवार के अनुसार, उन्होंने ब्याज सहित पूरे रुपये प्रमोद सिंह को लौटा दिए थे, लेकिन आरोपी बार-बार उन्हें अतिरिक्त ब्याज चुकाने के लिए मजबूर कर रहा था। पीड़ित परिवार का कहना ळ कि प्रमोद सिंह बार-बार उनके घर पर तगादे के लिए आता था या फिर अपना आदमी भेजता था, जिससे वे परेशान हो चुके थे।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि शनिवार की सुबह प्रमोद सिंह आया और उसने महिला के साथ मारपीट की और उसे नग्न कर गांव में घुमाने की धमकी देकर चला गया। आरोप है कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसी दिन रात करीब 10 बजे प्रमोद सिंह का बेटा अंशु व चार अन्य लोग उसके घर आए और उसे साथ चलने के लिए कहा। उन लोगों ने बताया कि मेरे पति को बंधक बना लिया है, साथ नहीं चली तो उसे मार देंगे। पीड़ित महिला ने कहा यह सुनकर मैं डर गई और उन लोगों के साथ चली गई।
महिला के साथ हैवानियत की हदें पार
महिला ने आरोप लगाया कि जब मैं प्रमोद सिंह के घर पहुंची तो उसे लाठी-डंडों से पीटा गया। इतना ही नहीं प्रमोद सिंह के बेटे अंशु ने उसके मुंह पर पेशाब की और पिलाई भी। इतना ही नहीं उसे नग्न करके भी पीटा गया। महिला का कहना है कि किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर पहुंची और पुलिस को सूचना दी।
पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की तालश की जा रही है। उन्होंने बताया, आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ है और सभी फरार हैं उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया, दलितों की बस्ती और पीड़ित महिला के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।