उत्तराखंडदेहरादून

खड़े ट्रक में टकराई कार, चार लोगों की दर्दनाक मौत।

देहरादून : दिनांक 16.12.2025 की रात्रि को ऋषिकेश कंट्रोल 112 द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में बताया गया कि पीएनबी सिटी गेट के पास ऋषिकेश_हरिद्वार मार्ग पर एक कार ने रोड किनारे खड़े ट्रक पर टक्कर मार दी है जिसमें कार सवार तीन-चार लोगों की हताहत होने की संभावना है।

सूचना पर तत्काल ऋषिकेश कोतवाली, श्यामपुर चौकी, आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पाया कि हरिद्वार की ओर से आ रही एक्सयूवी कार uk07 FS 5587 ने रोड पर किनारे खड़े ट्रक HR 58 A 9751 को टक्कर मार दी जिसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जिनको एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया है कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है।

प्रथमदृष्टया चालक द्वारा किसी जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर टक्कर लगने की संभावना लग रही,

पुलिस द्वारा घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button