महाराष्ट्रराजनीति

मुंबई-पुणे सहित 29 नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा।

मुंबई : मुंबई समेत 29 नगर निगमों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. राज्य चुनाव आयोग के कमिश्नर दिनेश वाघमारे ने सोमवार (15 दिसंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी.आयोग के मुताबिक, राज्य में मुंबई समेत 29 नगर निगमों के लिए अगले महीने यानी 15 जनवरी, 2026 को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 16 जनवरी, 2026 को होगी. इसलिए, आज से 29 नगर निगमों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

3 करोड़ 48 लाख मतदाता

राज्य चुनाव आयोग की दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में 29 नगर निगमों के लिए 3 करोड़ 48 लाख वोटर वोट करेंगे. राज्य में 27 नगर निगमों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. जालना और इचलकरंजी दो नए नगर निगम हैं और उनके लिए भी चुनाव होंगे. साथ ही, इन नगर निगमों के चुनाव के लिए 1 जुलाई, 2025 की वोटिंग लिस्ट को ही माना जाएगा।

यह लिस्ट सेंट्रल इलेक्शन कमीशन से आई है. इसमें साफ किया गया है कि स्टेट इलेक्शन कमीशन को नाम हटाने और नाम रजिस्टर करने का अधिकार नहीं है. इसके साथ ही, नगर निगम चुनाव के लिए कैंडिडेचर सिर्फ ऑफलाइन ही किया जा सकेगा. साथ ही, जिन कैंडिडेट्स के पास अभी जाति वैलिडिटी सर्टिफिकेट नहीं है. उन्हें चुनाव के छह महीने के अंदर इसे जमा करना होगा. इसके अलावा, डुप्लीकेट वोटर्स की पहचान कर ली गई है और उनके नाम के आगे दो स्टार लगेंगे. डुप्लीकेट वोटर्स के घर जाकर सर्वे किया गया है। साथ ही, उनसे एफिडेविट लिया गया है कि वे कहां वोट देंगे।

‘पिंक वोटिंग सेंटर’

इस बीच, वोटर अवेयरनेस के लिए रील तैयार की गई हैं. पोलिंग स्टेशन पर सीनियर सिटिजन, दिव्यांग, छोटे बच्चों वाली महिलाएं, प्रेग्नेंट महिलाएं वगैरह को वोटिंग के लिए प्रायोरिटी दी जाएगी। अगर दिव्यांग और सीनियर सिटिजन के लिए पोलिंग स्टेशन पर परमानेंट रैंप का इंतजाम नहीं है, तो कामचलाऊ फैसिलिटी बनाई जाएंगी. साथ ही व्हीलचेयर की फैसिलिटी भी दी जाएगी. साथ ही, जिन जगहों पर महिला वोटर्स की संख्या अधिक है, वहां सभी इलेक्शन ऑफिसर-एम्प्लॉई और पुलिस कर्मी महिलाएं होंगी, और पोलिंग स्टेशन को ‘पिंक वोटिंग सेंटर’ के नाम से जाना जाएगा. स्टेट इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि वोटर्स को पोलिंग स्टेशन के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की मनाही होगी।

290 चुनाव अधिकारी

चुनाव अधिकारी के तौर पर 290 चुनाव अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जबकि 870 असिस्टेंट चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ ही, 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक रहेगी। साथ ही, म्युनिसिपल इलेक्शन नियमों के अनुसार उस दौरान विज्ञापन पर भी रोक रहेगी। इस बीच, राज्य में 29 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 2869 सीटों के लिए चुनाव होंगे. जिनमें से 1442 महिलाएं, 341 अनुसूचित जाति, 77 अनुसूचित जनजाति, 759 अन्य पिछड़ा वर्ग से होंगे।

नगर निगम चुनाव शेड्यूल

नॉमिनेशन पेपर स्वीकार किए जाएंगे – 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक

एप्लीकेशन की जांच – 31 दिसंबर

उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख – 2 जनवरी

सिंबल बांटे जाएंगे और कैंडिडेट की फाइनल लिस्ट – 3 जनवरी

वोटिंग – 15 जनवरी

वोटों की गिनती/नतीजे – 16 जनवरी

किन म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में चुनाव होंगे?

मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, भिवंडी निजामपुर, मीरा भयंदर, वसई विरार, पनवेल, नासिक, अहिल्यानगर, जलगांव, धुले, मालेगांव, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड़, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल है. इन चुनावों के लिए वोटिंग 15 जनवरी, 2026 को होगी और वोटों की गिनती 16 जनवरी, 2026 को होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button