दिल्ली जाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें, नहीं तो होगा पछताना।
दिल्ली में साल की सबसे खराब स्तर पर हवा, AQI 430 के पार।

नई दिल्ली : हवा में जहर, दिल्ली में साल की सबसे खराब स्तर पर हवा, AQI 430 के पार” दिल्ली में होगा सब बंद।
दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-4 लागू कर दिया है। NCR में मौजूदा GRAP के स्टेज-IV के तहत बताए गए सभी एक्शन को तुरंत लागू करने का फैसला किया है।
GRAP का चौथा चरण लागू होने से दिल्ली में सभी कंस्ट्रक्शन के कामों पर रोक लग जाएगी। सरकार 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी स्कूलों की फिजिकल क्लास बंद करने पर फैसला ले सकती है। दिल्ली और राज्य सरकार ऑनलाइन क्लास का फैसला ले सकती है। आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले, आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी CNG-इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर, दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लग गई है।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियां, CNG और BS VI डीजल गाड़ियों, दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के कमर्शियल वाहनों को, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों को दिल्ली में एंट्री करने की इजाजत नहीं होगी।



