
देहरादून। राजा राम मोहन रॉय एकेडमी में पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया के तत्वावधान में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान बच्चों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लेकर बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबला बाइचुंग भूटिया फुटबॉल एकेडमी और तनिष्क फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में तनिष्क फुटबॉल एकेडमी ने 3-1 के अंतर से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। तनिष्क एकेडमी की टीम ने शानदार तालमेल और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बाइचुंग भूटिया ने सभी प्रतिभागियों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि “इस उम्र में फुटबॉल के प्रति बच्चों का जोश और अनुशासन भविष्य में भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।”
विजेता तनिष्क फुटबॉल एकेडमी की टीम और सभी प्रतिभागी बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।



