
गया : बिहार के गया जिले में अपराधियों का दुस्साहस इस कदर ऊंचा हो चुका है कि पुलिस का खौफ उनमें जरा भी नहीं बचा है. दिवाली के अवसर पर ही हिलसह पहाड़तली मोहल्ले में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक भाजपा नेता उपेंद्र पासवान का 19 वर्षीय पुत्र छोटू पासवान था. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल उठने लगे. पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की गई इस वारदात ने स्थानीय प्रशासन की पोल खोल दी है।
घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे की है. छोटू पासवान अपने घर से निकलकर रोज की तरह घूमने निकले थे. इसी दौरान हिलसह पहाड़तली मोहल्ले में छिपे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने सन्नाटे का फायदा उठाते हुए एक के बाद एक चार गोलियां उनके सीने और सिर में दाग दीं. मौके पर ही छोटू की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
“हमने पहले भी इस वार्ड पार्षद और उसके गुर्गों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जमीनी और कारोबारी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है. पहले भी गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. नतीजा यह हुआ कि हमारे इकलौते बेटे की हत्या हो गई. अब हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना चाहते हैं.”- उपेंद्र पासवान, मृतक के पिता।
सीसीटीवी में कैद अपराधी: इस सनसनीखेज हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें अपराधियों की बेपरवाही साफ झलक रही है. फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार बदमाश छोटू को घेरते हुए बिना किसी हिचकिचाहट के गोलियां चलाते हैं. वे न तो चेहरा छिपाते हैं और न ही जल्दबाजी में भागते हैं, जो पुलिस की नाकामी को उजागर करता है. अपराधियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है. फुटेज के आधार पर पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. फिलहाल लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.”- सरोज कुमार, डीएसपी, गया।
पुलिस का ढीला रवैया: घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. एसपी के अनुसार, मामले की गहन छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, परिवार और स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का यह दावा खोखला है. पुरानी रंजिशों पर पहले भी शिकायतें दर्ज हुई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


