
देहरादून : बस्ती बचाओ आन्दोलन ने अतिवृष्टि से प्रभावितों के साथ प्रशासन की भेदभाव नीति के खिलाफ मेयर देहरादून को पत्र लिखा तथा आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा प्रभावितों के साथ समुचित न्याय नहीं किया जिस कारण प्रभावितों में भारी रोष व्याप्त है।
बस्ती बचाओ आन्दोलन के अनंत आकाश ने आरोप लगाया है कि टूटफूट का सही आंकलन नहीं किया गया राहत राशि बांटने में समुचित न्याय नहीं किया। गया ।लोहियानगर का सम्पर्क मार्ग पूर्णतः ध्वस्त है ,लोहियानगर ,ब्रह्मपुरी, देहराखास में कई ध्वस्त हैं प्रशासन सूची देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

