उत्तराखंडदेहरादून

शासन ने किए चार आईएएस अधिकारियों के तबादले।

देहरादून  : चार आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई नियुक्तियां दी हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात इन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

1- दीपक रामचन्द्र सेट (IAS-2022) वर्तमान तैनाती: संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी, नई तैनाती: संयुक्त मजिस्ट्रेट, रुद्रप्रयाग।

2- राहुल आनंद (IAS-2022) वर्तमान तैनाती: संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत, नई तैनाती: संयुक्त मजिस्ट्रेट, देहरादून।

3- गौरी प्रभा (IAS-2022) वर्तमान तैनाती: प्रशिक्षण अवधि पूर्ण, नई तैनाती: संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत।

4- दीक्षित जोशी (IAS-2022) वर्तमान तैनाती: प्रशिक्षण अवधि पूर्ण, नई तैनाती: संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button