उत्तर प्रदेश

ड्यूटी जाते समय वाहन ने मारी टक्कर, उप निरीक्षक की मौत।

कासगंज : कछला चौकी में तैनात उप निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मंगलवार की सुबह 5 बजे वह पैदल ही ड्यूटी के लिए निकले थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसा गोला कुआं और नारायण आश्रम के बीच एक पुलिया के पास हुआ. घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के ग्राम नरी के मूल निवासी प्रहलाद सिंह (56) पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक थे. उनकी तैनाती थाना सोरों क्षेत्र के कछला पुलिस चौकी में थी. वह कांवड़ यात्रा के लिए सेक्टर-1 के अधिकारी नियुक्त किए गए थे. वह वर्ष 1990 से पुलिस सेवा में थे।

मौके पर ही हो गई मौत : एसपी के अनुसार मंगलवार की सुबह 5 बजे प्रहलाद पैदल ही ड्यूटी के लिए निकले थे. इस दौरान गोला कुआं और नारायण आश्रम के बीच एक पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन में उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में प्रहलाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे : हादसे की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया।

परिवार में 2 बेटे और एक बेटी : परिजनों के अनुसार प्रहलाद सिंह की पत्नी की भी 5 साल पहले मौत हो चुकी है. उनके दो बेटे व एक बेटी हैं. बड़ा बेटा लोकेश राजस्थान में एक हेल्थ कंपनी में नौकरी करता है. जबकि छोटा बेटा लोकेंद्र जल अभियंता है. हाल ही में उसका मथुरा से नोएडा तबादला हुआ था. बेटी लालतेश अलीगढ़ में रहती है।

सहकर्मियों ने बताया कि प्रहलाद कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और मिलनसार थे. वह ड्यूटी पर हमेशा मुस्तैद रहते थे. 9 मार्च 2024 से वह सोरों थाने में तैनात थे. उनके असमय निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं : दोपहर में कासगंज की नई पुलिस लाइन में एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती समेत सभी क्षेत्राधिकारी व पुलिसकर्मियों ने दिवंगत उप निरीक्षक को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन भी रखा. वहीं टक्कर मारने वाले वाहन का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button