कुख्यात विक्की सन्यासी गैंग के वांटेड बदमाश को हापुड़ में दबोचा।

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात विक्की सन्यासी गैंग के सक्रिय सदस्य और दो संगीन मामलों में वांटेड अपराधी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी 2019 से कोर्ट द्वारा घोषित भगोड़ा अपराधी (PO) था और कानून की पकड़ से लगातार बचता आ रहा था।
डीसीपी हर्ष इंदौरी नें बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान सेंसर पाल सिंह उर्फ बबलू के रूप में की गई है. वह गांव बड़नोली थाना कोतवाली हापुड़ यूपी का रहने वाला है. आरोपी ने वर्ष 2017 में पालम गांव में विक्की सन्यासी की रंजिश में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था और उसी दिन पालम स्थित विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर से जबरन वसूली की धमकी भी दी थी. इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. कोर्ट ने उसे दोनों मामलों में भगोड़ा अपराधी घोषित कर रखा था।
डीसीपी नें बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम वांछित और खतरनाक अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयासरत थी. इसी क्रम में हेड कांस्टेबल सोनू को सूचना मिली कि विक्की सन्यासी गैंग का एक वांटेड सदस्य हापुड़ क्षेत्र में घूम रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने हापुड़-मोदीनगर रोड पर जाल बिछाकर आरोपी को योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 2015 में दिल्ली आया था और आईजीआई एयरपोर्ट पर ग्राउंड वर्कर के तौर पर काम कर रहा था. वहीं उसकी मुलाकात विक्की सन्यासी से हुई और धीरे-धीरे वह उसके गिरोह से जुड़ गया।
आरोपी ने बताया कि फरवरी 2017 में वह विक्की सन्यासी व दो अन्य के साथ पालम गांव में एक प्रतिद्वंदी को मारने गया और फायरिंग की इसके बाद विशाल मेगा मार्ट में जाकर वहां के मालिक से रंगदारी मांगी थी. गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा हुआ, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं हुआ और दिल्ली छोड़कर उत्तराखंड में ड्राइवर का काम करने लगा. हाल में वह हापुड़ लौटकर पिकअप वैन चलाने लगा और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था ताकि ट्रैक न हो सके. आरोपी के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और रंगदारी के गंभीर मामले शामिल हैं. फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।



