
उत्तरकाशी : बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी पर कार्यकर्ताओं एवं जिला संगठन और विधान सभा संगठन की समीक्षा बैठक की है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष शीशपाल सिंह चौधरी और प्रदेश सचिव संजय खत्री उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बासपा ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और जल्द ही संगठन को विधान सभाओं से लेकर सेक्टर और पोलिंग बूथों तक पूरा गठन कर जिला कार्यकारणी और विधान सभा कार्यकारणी से आह्वान किया है।
इस दौरान प्रदेश सचिव संजय खत्री ने सभी बसपा कार्यकर्ताओं से मिलकर बसपा को मजबूत करने और जनता की समस्याओं को उठाने और घर घर तक बसपा की नीति और रीतियों सहित बहन जी द्वारा किए गए कार्यों को पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया। बैठक में जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल जी ने कांग्रेस के पुराने सक्रिय नेता विजय मोहन को बसपा में शामिल करवा कर सदस्यता दिलवाई।
बैठक में जिलाउपाध्यक्ष महेश आर्य, लोक सभा जोन कॉर्डिनेटर बीडी मिनान, लोक सभा प्रभारी नेम चंद, जिला प्रभारी विनोद शाह, पुरोला विधान सभा अध्यक्ष रोशन लाटन, मति शारदा, मति बिंद्रा देवी, विजय मोहन, हीरा लाल, रमेश लाल राज, कासिम कुरैशी, गोपाल, विवेक सहित आदि लोग मौजूद रहे।

