राजस्थान

बनास नदी में नहाने गए 11 युवक डूबे, 8 की मौत, CM ने जताया दुख।

टोंक : जयपुर से टोंक पिकनिक मनाने गए 8 युवकों की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. हादसे की सूचना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. सभी मृतक जयपुर के हसनपुरा, घाटगेट और पानीपेच के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार बताए जाते है।

हादसे की सूचना के बाद बचाव दल भी मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को बचा लिया है. सभी मृतकों के शवों को सआदत अस्पताल में रखवाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी स्थानीय प्रशासन से जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी और कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद उम्र दराज भी टोंक पहुंचे और स्थानीय प्रशासन से घटना की जानकारी ली. जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी टोंक पहुंचे हैं और इस पूरे मामले की जानकारी ली है. सोनी के पास टोंक का अतिरिक्त प्रभार है. घटना के बाद मृतकों के परिजन भी टोंक पहुंचे हैं. जिला प्रशासन पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप देगा।

11 में से 8 लोगों की डूबने से मौत हुई है. यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बंधा पुराना बनास पुलिया पर हुआ है. तीन लोगों को बचा लिया गया है. यह सभी लोग पिकनिक मनाने टोंक आए थे. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. : विकास सांगवान, टोंक एसपी।

इन लोगों की हुई मौत : मृतकों में नौशाद (35) निवासी हसनपूरा, कासिम निवासी हसनपुरा, फरहान हसनपुरा, रिजवान घाटगेट, नवाब खान पानीपेच, बल्लू घाटगेट, साजिद पानीपेच और नावेद रामगंज शामिल है. शाहरुख निवासी घाटगेट, सलमान निवासी घाटगेट और समीर निवासी घाट गेट को बचा लिया गया है।

CM ने जताया दुख : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवाओं की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ा दायक है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू और राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि टोंक में बनास नदी में डूबने से आठ युवकों की मृत्यु होना अत्यंत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं उन माता-पिता और परिजनों के साथ है. प्रशासन और सरकार यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पुनरावृत्ति न हो, ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति तथा परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की शक्ति दे।

टोंक से विधायक सचिन पायलट ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि टोंक में भ्रमण पर आए जयपुर निवासी युवकों के बनास नदी में डूबने के कारण कुछ की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. इस हादसे में प्राण गंवाने वाले युवकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस दुखांतिका से प्रभावित पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आठ लोगों के दर्दनाक मृत्यु के समाचार अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है की पुण्य आत्माओं को शांति और इन परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें, सरकार से आग्रह है कि पीड़ित परिवारों की शीघ्र हर संभव मदद की जाए. पीसीस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी एक्स पर लिखा कि टोंक में बनास नदी में डूबने से जनहानि की हृदयविदारक घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे. वहीं, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भी 8 युवकों की मौत पर दुख जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button