निषाद पार्टी के नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या।

गोरखपुर : बेलीपार थाना क्षेत्र में शनिवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ता की कार सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक दवा लेकर बाइक से घर जा रहा था. तभी हाईवे पर महोब गांव के पास पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने रोका और फायर कर दिया. गोली मिस होकर बगल से निकल गई।
पीछा कर दोबारा की फायरिंग : इसके बाद युवक हाईवे से नीचे की तरफ भागने लगा. बदमाशों ने पीछा कर दोबारा फायरिंग की. जिससे गोली उसके सीने में लग गई. युवक कुछ चलकर एक गड्ढे में गिर गया, जहां उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई. बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की।
लाश के पास मिली पिस्टल : जानकारी पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. लाश के पास एक पिस्टल भी मिली है. मृतक की पहचान भरवलिया गांव के रहने वाले दिनेश निषाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया : एसएसपी राज करन नैय्यर ने कहा कि बेलीपार थानाक्षेत्र के ग्राम महोब में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई ने बताया कि उसके पटीदार और दो अन्य लोगों ने गोली मारी है. भाई दवा लेकर अकेले घर आ रहा था. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा।


