पहलगाम हमला : मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख की सहायता और सरकारी नौकरी।

मुंबई : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के 6 पीड़ित परिवारों को फडणवीस सरकार 50-50 लाख रुपए की सहायता देगी. गौर करें तो 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे. इस हमले में मारे गए पर्यटकों में से 6 टूरिस्ट महाराष्ट्र के थे।
इन मारे गए पर्यटकों में पुणे, पनवेल और ठाणे जिले के डोंबिवली के पर्यटक शामिल थे. इस बीच, राज्य सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों की मदद करने का फैसला लिया है।
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में हुई. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया. साथ ही, मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गौर करें तो जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोग मारे गए थे. मरने वाले टूरिस्टों में एमपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, बेंगलुरु, गुजरात और अन्य जगहों से आए पर्यटक शामिल थे. मारे गए लोगों में दो विदेशी और दो स्थानीय लोग भी शामिल थे. इन मारे गए लोगों में 6 पर्यटक महाराष्ट्र के थे।
इससे पहले, मृतक पीड़ितों के परिवारों के लिए जम्मू-कश्मीर गवर्नमेंट ने भी 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।


