युवक ने ममेरे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला।
रायबरेली में नाली विवाद को लेकर मर्डर।

सुल्तानपुर/रायबरेली : सुल्तानपुर में रविवार सुबह पुरानी रंजिश में एक युवक ने अपने ममेरे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी शारदेन्दू दूबे ने बताया कि आरोपी एक साल पहले ही जेल से छूटकर आया था. रविवार सुबह कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. वारदात कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि आरोपी रजनू पुत्र जयसू और गुलफाम पुत्र भोकन के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. दोनों रिश्ते में ममेरे भाई बताये जा रहे हैं. सुबह दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इसके बाद रजनू ने गुलफाम पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिये।
थाना प्रभारी शारदेन्दू दूबे ने कहा कि गुलफाम लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसने दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी रजनू को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साक्ष्य जुटाए।
मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी रजनू का आपराधिक इतिहास है. वह एक साल पहले ही जेल से छूटकर आया था. गुलफाम की पत्नी और एक साल का बच्चा है।
रायबरेली में नाली विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या: रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के मौनी मोहल्ले में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई. इसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उसकी पहचान 42 वर्ष के अतुल तिवारी उर्फ गुड्डन के रूप में हुई।
क्षेत्राधिकारी लालगंज अनिल कुमार सिंह के अनुसार, अतुल तिवारी उर्फ गुड्डन और आरोपियों के बीच नाली को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों में बहस हुई. इसके बाद आरोपियों ने गुड्डन पर हमला कर दिया. गुड्डन के शरीर पर लोहे की रॉड और लकड़ी से प्रहार के निशान पाये गये हैं. बताया जा रहा है कि चार लोगों ने मिलकर अतुल तिवारी की हत्या कर दी।