PM आवास घेरने निकले भीम आर्मी जय भीम प्रमुख को पुलिस ने रोका, घर में किया नजरबंद।

सहारनपुर : वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी गलियारे में घमासान मचा है. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में अब मुस्लिम संगठन ही नहीं, बल्कि दलित संगठन भी उतर आए हैं. सहारनपुर में भीम आर्मी जय भीम के प्रमुख मंजीत नौटियाल ने बिल पर नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं, संगठन प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकल पड़े. बीच रास्ते में स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोक लिया और नजरबंद कर लिया. इससे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में आक्रोश बना हुआ है. इस दौरान पुलिस और संगठन के लोगों के बीच नोंकझोंक हुई.बता दें कि वक्फ बोर्ड अधिनियम को संसद के दोनों सदनों में मंजूरी मिल गई है. देर रात वक्फ संशोधन अधिनियम पास कर दिया गया है. जिससे मुस्लिम पक्ष में खासा विरोध देखा जा रहा है. शुक्रवार को भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल सैकडों समर्थकों के साथ बिल के विरोध में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने निकल पड़े.
बेहट पुलिस ने घेराबंदी कर समय नौटियाल को मोहल्ला खालसा स्थित उनके आवास से निकलते ही रोक लिया. सीओ बेहट के नेतृत्व में उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया. उनके आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आवास की ओर जाने वाले रास्ते पर भी आवाजाही रोक दी गई है और सड़क से लेकर आवास तक पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस पर मंजीत नौटियाल ने कहा कि उन्हें दिल्ली जाने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है जो असंवैधानिक है. संविधान हमें अन्याय के खिलाफ बोलने की आजादी देता है।