
देहरादून : उत्तराखंड अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा, प्रान्तीय एवं जनपदीय संगठन देहरादून द्वारा मुख्य सचिव आनन्द वर्धन वरिष्ठ आई.ए.एस. उत्तराखंड शासन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही दिलीप चन्द्र आर्य प्रान्तीय अध्यक्ष, प्रान्तीय महासचिव संजय सैमवल, कार्यकारणी सदस्य रघुनाथ आर्य एवं दीपक चन्द्र, जिला अध्यक्ष मदन लाल कोषवाल देहरादून, ने मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।
उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में जिलाधिकारी के रूप में एवं शासन स्तर पर सचिव/प्रमुख सचिव//अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्य करते हुए हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरसा है कि आप जनता की उम्मीदों के प्रति कार्य करते रहेंगे, उत्तराखंड को दिन-दुनी-रात-चौगुनी कर उच्च शिखर तक पहूँचायेंगे ।
उत्तराखंड अनुसूचित जाति/जनजाति// पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा आपको प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर आसीन होने पर पुन: हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनायें देता है, और आशा करता है, आपके द्वारा हर निर्णय को जनहित में लिया जाएगा।