उत्तर प्रदेशराजनीति
दलित नेताओं को आगे कर घिनौनी राजनीति कर रही सपा : मायावती।

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती ने सपा पर दलित नेताओं को आगे करके घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
बसपा सुप्रीमो ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि सपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है, अर्थात उनको नुकसान पहुंचाने `में लगी है, वह उचित नहीं है।
दलितों को इनके सभी हथकंडों से सावधान रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि आगरा में हुई घटना चिंताजनक है। सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान नहीं करना चाहिए। अब इनको किसी भी समुदाय में दुर्गंध व सुगंध आ रही है। इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं होगा।

