उत्तर प्रदेश

94 साल के बुजुर्ग की शिकायत पर डीएम का एक्शन, लेखपाल और कानूनगो को किया सस्पेंड।

हरदोई : कलक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पहुंचे 94 वर्षीय बुजुर्ग ने डीएम से शिकायत की. कहा गांव के कुछ लोगों ने खेत पर अवैध कब्जा कर लिया है. कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई.धोंधी गांव के रहने वाले बुजुर्ग शिवकरन द्विवेदी ने डीएम से कहा, साहब! लोगों ने बताया है कि आप पीड़ित की मदद करते हैं. इस पर डीएम ने बुजुर्ग को कुर्सी पर बिठाकर खेत के कागज और नक्शा देखा.31 दिसंबर और 23 जनवरी की शिकायत पर दी गई रिपोर्ट देखी. इसमें लेखपाल ने लिखा था कि विपक्षी की सहमति नहीं है, इसलिए पैमाइश नहीं की जा सकती. शिकायतकर्ता को मुकदमा करना चाहिए।

अफसरों को लगाई फटकार: इस पर नाराज डीएम मंगला प्रसाद ने तुरंत एसडीएम बिलग्राम से वर्चुअल संपर्क किया. सख्त एक्शन लेते हुए लापरवाह लेखपाल और कानूनगो को निलंबित कर दिया.उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिये. साथ ही खेत की मेड़बंदी कराने और पत्थर लगाकर सीमा चिह्नित करने की बात कही।

सरकारी गाड़ी से घर भिजवाया: डीएम ने बुजुर्ग शिवकरन द्विवेदी को आश्वासन दिया कि उन्हें अब दोबारा नहीं आना पड़ेगा. प्रशासन की टीम उनके घर जाकर समस्या का समाधान करेगी. इस आश्वासन पर बुजुर्ग भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि आज उनका आना सफल रहा. डीएम ने जिला सूचना अधिकारी के वाहन से बुजुर्ग को उनके घर तक पहुंचवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
12:00