
देहरादून : सुदूरवर्ती जौनसार क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटी कनासर चकराता में कार्यरत अध्यापिका अर्चना सतीश निराला को राष्ट्रीय मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेशन अफेयर्स( गवर्नमेंट आफ इंडिया) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में Honorary Doctorate Award Council द्वारा डॉक्टरेट की मानव उपाधि प्रदान किए जाने हेतु चयनित किया गया है। अर्चना सतीश निराला विगत 22 वर्षों से शिक्षा विभाग में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है।
दुर्गम क्षेत्रों में रहकर उल्लेखनीय कार्यों व लंबी कार्यानुभव को देखते हुए इन्हें यह मानक उपाधि प्रदान की जा रही है साथ ही इन्हें इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन द्वारा वर्ल्ड हुमन राइट्स प्रोटक्शन कमिशन की मेंबरशिप भी प्रदान की जानी है। यह उपाधि व मेंबरशिप इन्हें 22 मार्च 2025 को अशोका होटल चाणक्यपुरी नई दिल्ली में विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान की जानी है।