
उत्तराखंड/पौड़ी : राज्य में बारिश का सिलसिला जारी है, बीती रात पौड़ी में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है, इसी दौरान मंगलवार को कोटद्वार भावर में एक गदेरे में कार बह गए जाने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह सिनगड़ी स्रोत उफान पर आ गया, चालक अपनी कर को पर कर रहा था लोगों ने मना किया परंतु कार चालक ने कार को आगे बढ़ाया और कार तेज बाहों में बह गई।
कार को बहते देख चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई जबकि कार्यालय में काफी दूर तक बह गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, आपको बता दें कि देर रात से हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी नाले सभी उफान पर है, लोगों को अपनी जान जोकिंग में डालकर इन्हें पर करना भी मजबूरी है।
मौसम विभाग द्वारा 22, 23, 24, अगस्त को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

