नीपत: हरियाणा के पानीपत में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने एलिवेटेड हाईवे पर रॉन्ग साइड से घुसकर मौत का तांडव मचाया. बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक 3 अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों को कुचल दिया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक को कुछ दूर जाकर पकड़ लिया है. वहीं, अब आरोपी से पूछताछ जारी है. इसके अलावा, बता दें कि हाईवे पर पड़े सभी शवों को और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां घायल का उपचार जारी है.
नशेड़ी चालक ने मचाया हाहाकार: जानकारी के मुताबिक, आरोपी ट्रक चालक ने एलिवेटेड हाईवे पर रॉन्ग साइड में एंट्री ली और सिवाह पुल के सामने से आ रही बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल दिया. इसके बाद फिर मालिक पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार दो लोगों को भी रौंद दिया. वहीं, तीसरा हादसा गुरुद्वारे के सामने हुआ है. जहां ट्रेक ने 2 और लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया था. वहीं, घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे के बाद लोग सहम गए थे, जब जगह-जगह शव पड़े रहे. इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया.
5 लोगों की ली जान: लोगों ने बताया कि 3 जगहों पर टकराने के बाद भी बेकाबू ट्रक नहीं रुका. जब ट्रक तहसील कैंप कट के सामने रेलिंग से टकराया, तो उसके ब्रेक लगे. ट्रक के रुकते-रुकते भी एक बोलेरो गाड़ी को टक्कर लग गई. जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आरोपी चालक को काबू किया. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक नशे की हालत में था. जब उसे पकड़ा गया, तो वे ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. नशेड़ी चालक ने 6 किमी के दायरे में 4 हादसे किए. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।