गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के अंतर्गत सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसके अंतर्गत एक से बढ़कर एक प्ररेणादायीं गीत तथा एक नाटिका प्रस्तुत की गई। इस नाटिका के मंचन में बच्चों की चुलबुलाहट तथा शैतानियों को बहुत सुंदर तरीके से चित्रित किया गया। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने बच्चों की यूनिफॉर्म पहनकर विभिन्न छात्र-छात्राओं के रोल को अदा किया तथा गेटवे कैबिनेट के द्वारा दी जाने वाली सभी ड्यूटीज को पूरा किया। साथ ही इस अवसर पर शिक्षकों तथा छात्रों के बीच रस्सा कसी का मैच भी हुआ, जिसके अंतर्गत छात्रों ने बाजी मारी। इसके अलावा बच्चों का वॉलीबॉल का मैच, म्यूजिकल चेयर तथा रनिंग इवेंट कराए गए। छोटे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले तथा खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम के अंतर्गत मिस्टर इंडिया नाटिका को खूब सराहा गया। इसके साथ ही विद्यालय में सभी बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में चॉकलेट भी वितरित की गई। इसके साथ ही गेम्स के विजेताओं व म्यूजिकल बैंड, परेड के बच्चों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान के द्वारा बच्चों में नेतृत्व की भावना जागृत करने के लिए मंच से किसी भी बच्चे को एक दिन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य की जिम्मेदारियो को संभालने के लिए आमंत्रित किया। उनके आमंत्रण पर एक दिन के लिए प्रधानाचार्य का कार्यभार कक्षा 11 की छात्रा अविका व उप प्रधानाचार्य वंश चौहान को नियुक्त किया गया, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाया। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में लीडरशिप की भावना जागृत होती है और वह आगे चलकर बिना हिचक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका गायत्री व शिक्षक राकेश द्वारा किया गया। संध्या, नताशा, शताक्षी, प्रसन्नता, पूजा, पुष्पा, हुमेरा द्वारा संस्कृति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे।