उत्तराखंडगढ़वालराजनीति

सम्मेलन का दूसरा दिन, पार्टी की राजनैतिक सांगठनिक भविष्य की कार्यनीति पर चर्चा।

सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए।

देहरादून : सीपीएम का आठवां राज्य सम्मेलन प्रतिनिधि सत्र का उदघाटन करते हुऐ पार्टी के केन्द्रीय कमेटी सदस्य एवं राज्य प्रर्वेक्षक कामरेड बिजू कृष्णनन ने वर्तमान राजनैतिक स्थितियों का सामना करने के लिऐ पार्टी को वैचारिक समझ को बढ़ाते हुऐ जनमुद्दों उठाते हुऐअपनी पार्टी की जनपक्षीय दृष्टिकोण को जनता के मध्य लेकर जाना होगा ।उन्होंने कहा है कि हालांकि पार्टी ने उत्तराखण्ड में जल,जंगल,जमीन के मुद्दों को लेकर अनेक संघर्ष किये जिन्हें और अधिक बिस्तार एवं तेजी करने की आवश्यकता है ।उन्होंने डबल इन्जन सरकार के रहते राज्य में महिलाओं पर हिंसा, दलितों पर अत्याचार तथा अल्पसंख्यक पर हमले तेज होने पर गहरी चिन्ता प्रकट करते ,भाजपा की साम्प्रदायिक एवं विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ व्यापक संघर्ष चलाने पर बल दिया तथा कहा उनकी पार्टी ने इन मुद्दों सतत संघर्ष किया जिसके चलते डबल इन्जन सरकार को कई बार बैकफुट आना पड़ा ।उन्होंने कहा है कि पार्टी अपने जनसंगठनों का तेजी से बिस्तार कर जनता के व्यापक हिस्से तक पहुंचना होगा।
सम्मेलन में राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ने पार्टी कि राजनैतिक, सांगठनिक ,कार्य रिपोर्ट तथा भविष्य की कार्ययोजना पेश कि जिसपर आज और कल प्रतिनिधि चर्चा कर पास करेंगे ।
सम्मेलन के सांगठनिक सत्र में विचार व्यक्त करते हुये पोलिट व्यूरो सदस्य पूर्व सांसद कामरेड तपनसेन ने मजबूत पार्टी के लिऐ वैचारिक स्तर बढा़ने पर जोर दिया ,उन्होंने कहा हालांकि उत्तराखण्ड पार्टी ने कई बुनियादी पर हस्तक्षेप कर जनता के व्यापक हिस्से को रिलीफ पहुंचाई किन्तु इसे पार्टी एवं जनसंगठनों के बिस्तार के लिऐ उपयोग करने कि आवश्यकता है ।उन्होंने कहा पार्टी के हस्तक्षेपों से देशव्यापी किसान ,मजदूर तथा अनेकों आन्दोलनों ने पिछले लोकसभा चुनावों बीजेपी की बढ़त पर रोक लगाई तथा उसे अन्य के सहारे सरकार चलाने के लिऐ मजबूर किया है ,किन्तु मोदी सरकार की कोरपेरेटपरस्त तथा साम्प्रदायिक नीतियां जनता की एकता लगातार कमजोर करने के षड़यंत्रकारी कार्य में लगि हुई है ।जिसके खिलाफ निरन्तर संघर्ष करने कि आवश्यकता ,क्योंकि पूंजीवाद वर्तमान में घोर संकट के दौर में गुजर रहा है परिणामस्वरूप वह सत्ता के माध्यम से हरेक हथकण्डों को अपना रहा है ।उन्होने आशा व्यक्त कि कि सम्मेलन निश्चित तौर पर पिछली कमियों को दूर कर बृहद पार्टी के निर्माण कि ओर आगे बढ़ेगा ।
सम्मेलन ने साम्प्रदायिकता के खिलाफ ,श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में, महिलाओं के मुद्दों पर प्रस्ताव ,दलित समाज की समस्याओं पर प्रस्ताव, नई शिक्षा नीति के खिलाफ प्रस्ताव, बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्ताव,नीजिकरण एवं मौद्रिकरण के खिलाफ प्रस्ताव ,बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये गये ।सम्मेलन में पार्टी जिला कमेटी चमोली की ओर से अतिथियों एवं प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह दिये गये ।सम्मेलन में छात्र नौजवानों एवं संस्कृति कर्मियों ने जनगीत प्रस्तुत किये ।
सम्मेलन कि अध्यक्षता कामरेड सुरेन्द्र सिंह सजवाण, इन्दु नौडियाल ,मोहन सिंह रावत,राजाराम सेमवाल के चार सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने की ।स्टेरिंग कमेटी में राजेन्द्र सिंह नेगी ,गंगाधर नौटियाल ,महेन्द्र जखमोला,राजेन्द्र पुरोहित, भूपालसिंंह रावत शामिल रहे ।
सम्मेलन सिपिआई के राज्य महामंत्री जगदीश कुलियाल ,सिपिआई एम एल के महामंत्री इन्देश मैखुरी ने शुभकामनाये दि तथा आशा व्यक्त कि सम्मेलन वाममोर्चे एकता को आगे बढाने का कार्य करेगा । सम्मेलन में सचिव द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट से जिलो से आये प्रतिनिधि चर्चा कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव देंगे ।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से पार्टी के नेतागण शामिल हैं ,जिनमें भूपालसिंह रावत ,शिवप्रसाद देवली, मदन मिश्रा,राजेन्द्र नेगी ,लेखराज ,नितिन मलेठा ,अनन्त आकाश ,वसीम, कमरूद्दीन,मनमोहनसिंह ,राजाराम सेमवाल ,भगवान सिंह राणा ,शम्भू ममगाई ,बिरेन्द्र गोस्वामी ,हिमान्शु चौहान, माला गुरूंग ,विजय भट्ट,कमलेश गौड़, हिमान्शु चौहान, नरेन्द्र रावत,युसुफ तिवारी,आर पि जोशी ,एन एस पंवार ,दययन्ति नेगी आदि प्रमुख थे । सम्मेलन में राज्यभर के 175 से भी पार्टी के चुने हुये प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं ।सम्मेलन दो दिन तक चर्चा कर भविष्य की कार्यनीति तय करेगी ।
सम्मेलन में जनपद चमोली पौड़ी, रूद्रप्रयाग ,देहरादून ,हरिद्वार ,टिहरी ,उत्तरकाशी ,चम्पावत ,अल्मोड़ा ,बागेश्वर ,पिथौरागढ़ ,नैनीताल तथा जनपद उधमसिंहनगर के प्रतिनिधि हिस्सेदारी कर रहे हैं ।
सम्मेलन ने कर्णप्रयाग व्यापार मण्डल का आभार व्यक्त करते हुऐ उनके सहयोग के लिऐ धन्यवाद दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button