देहरादून : देवभूमि पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की आज देहरादून में हुई बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि यूनियन यूनियन की आम सभा आगामी 12 जनवरी, 2025 को देहरादून में आयोजित होगी, जिसमें यूनियन का द्विवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से कराने का प्रयास होगा।
बैठक में तय किया गया कि चुनाव स्थल स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला अथवा जैन धर्मशाला में कोई एक रखा जाएगा। इसका दायित्व गोपाल सिंघल, संजय गर्ग व राजेश भटनागर को सौंपा गया।
बैठक में महासचिव डॉ. वी डी शर्मा द्वारा यूनियन के 31 मार्च,2024 तक के सदस्यों की मतदाता सूची का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसको सदन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। यही सदस्यगण मतदान में भाग लेने के लिए अधिकृत होंगे। आगामी आम सभा में वार्षिक रिपोर्ट, व आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यकारिणी में सक्रिय सदस्यों को ही प्रमुखता देने का निर्णय लिया गया। साथ ही बाहर के जनपदों से आने वाले सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे अपने आने की सूचना दिनांक 31दिसंबर, 2024 तक महासचिव जी को हर हाल में दे दें ताकि उनके ठहरने व खाने, जल पान की अग्रिम व्यवस्था की जा सके। बिना सूचित किए आने वाले सदस्यों के प्रति यूनियन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
यूनियन की इकाइयों से यह भी आग्रह है कि प्रदेश कार्यकारिणी हेतु एक या दो नाम प्रस्तावित कर लाने की कृपा करें। अन्य कोई भी जानकारी हेतु आप महासचिव जी से संपर्क कर सकते हैं।